बड़वानी / घटना का विवरण यह है कि पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी शब्बीर हुसैन पिता अब्बदुला हुसैन निवासी गायत्री मंदीर के पास बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी मोटर सायकल क्रमांक MP-46-MM- 6373 को मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 861/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी आदिल पिता अब्दुल जब्बार तिगोले निवासी न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी बडवानी ने रिपोर्ट किया कि मेरी मोटर सायकल हिरो होण्डा कम्पनी की क्रमांक MP-09-JY-4765 को मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अप क्र 864/2022 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी सुरेश पिता टेटिया मेहता निवासी माडल स्कुल के पीछे बडवानी ने रिपोर्ट किया की मेरी मोटर सायकल आशाग्राम पार्किगं से कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है सुचना पर अप क्र 867/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा
प्रकऱणो की गम्भींरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में तथा एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गई मोटर सायकलो की बरामदगी करने हेतु थाने से टीम गठित की गई, मुखबीर व्दारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त तीनो चोरी गये वाहन के आरोपी कसरावद पुल की तरफ से जाने वाले है जो टीम गठित कर तत्काल कसरावद पुल तरफ भेजा जिन्होने घेरा बंदी कर तीन व्यक्तियो को पकडा जिनके पास मोटर सायकल क्रमांक MP-46-MM 6373 मिली, तीनो व्यक्तियों से नाम पता पुछा तो उन्होने अपने नाम 1.आकाश पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर के पास बडवानी 2 करण पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर के पास बडवानी 3 महेश पिता छगनसिंह जाति बारेला उम्र 19 साल निवासी ग्राम पखालिया का होना बताया व मोटर सायकल के संबध में पुछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ अलग अलग जानकारी बताया सख्ती से पुछताछ करने पर तीनो ने उक्त मोटर सायकल दिनांक 05-11-2022 को रात्री में गायत्री मंदीर के पास से चुराना बताया एवं अन्य मोटर सायकल चोरी के संबध में पुछताछ करते तीनों आरोपीयों ने दिनांक 25-10-2022 को न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी बडवानी से रात्री में मोटर सायकल क्र MP-09-JY-4765 व दिनांक 15-11-2022 को आशाग्राम पार्किगं से मोटर सायकल क्रमांक MP-46-MW-6829 चुराना बताया जो आरोपी आकाश के घर से जप्त की गई । व आरोपीयान 1.आकाश पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर के पास बडवानी 2 करण पिता कालु सोलंकी जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी मुम्मई माता मंदीर के पास बडवानी 3 महेश पिता छगनसिंह जाति बारेला उम्र 19 साल निवासी ग्राम पखालिया को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
विशेष भूमिकाः – निरीक्षक विकास कपीस, उनि राजाराम बडौले, उनि राजीवसिंह ओसाल, सउनि कमल मोरे, सउनि राकेश सागौरे, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, आर 407 संदेश।
