बड़वानी / सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने पुलिस स्टेशन का भ्रमण किया और वहाँ की कार्यविधि को समझा | बच्चों को कारागार कक्ष, शस्त्रागार, रिमांड रूम, रेकार्ड रूम, आदि दिखाया गया तथा ड्यूटी ऑफिसर श्री आर.आर. बड़ोले ने कार्यविधि को विस्तार से समझाया | आपने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते है, इसलिए आप खुब पढ़-लिख कर उत्तम नागरिक बने, अपने देश और कानून का सम्मान करें | शिक्षा ही देश की तस्वीर बदल सकती है और ये बदलाव आप ला सकते है | इस अवसर पर श्री बड़ोले को विद्यालय द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया तथा छात्र मयंक हम्मड द्वारा आभार व्यक्त किया गया
