बड़वानी / पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपिस के सहयोग से महिलाओ के प्रति सभी प्रकार के हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु 4 सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम का आगाज हुआ दिनांक 25 /11/22 से 23/12 /22 तक कुल 4 सप्ताह तक इस अभियान के तहत महिलाओं के समग्र विकास की तथा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा ,महिला हिंसा, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण, आर्थिक विकास ,कौशल उन्नयन ,डिजिटल साक्षरता आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । हेल्पलाइन नंबर 112, मानव दूर व्यापार निरोधी इकाई, ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क, की जानकारी हर गांव की, हर घर की महिलाओं तक पहुंचाई जाएगी। “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के तहत आज से ग्राम पंचायत भील खेड़ा में शुभारंभ हुआ। इसके तहत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती रेखा यादव ,काउंसलर परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती अनीता चोयल आरक्षक भगवती चौहान,रोशनी ग्रामीणजन बालिकाऐ उपस्थित थे
