बड़वानी  /  मध्यप्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नशे के विरूद् अभियान छेड़ने व जड़ से मिटाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला  द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत जिले के अलग-अगल थानों में आमजन को जागरूक किया व नशा मुक्ति हेतु कार्यवाही करते उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है l

 माह नवंबर 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 03 प्रकरण में 03 आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 326 हरे गांजे के पौधे वजनी 684 किलो 100 ग्राम कीमती 6840500/-रुपए के जप्त किए गए, अवैध शराब के विरुद्ध ,कार्रवाई करते हुए कुल 298 प्रकरण कायम कर 298 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर2990 लीटर अवैध शराब कीमती 186513/- रूपये की जप्त की गई हैl

जिसमें धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत 04 प्रकरण 04 आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए  306 लीटर शराब कीमती 46,330/- रुपए की जप्त की जाकर 01 आयशर वाहन, 01पिकअप, 01 कार ,01 मोटर साइकिल जप्त की गई है, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 31 प्रकरण में 33 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 प्रकरण में आप 08 आरोपीयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है,

अवैध मादक पदार्थ का नशा कराने वाले 60 स्थानों की चेकिंग की गई है, अवैध शराब पीने/ पिलाने वाले ,744 स्थानों की चेकिंग की गई है, एनडीपीएस एक्ट के पूर्व के 71 आरोपीयों की चेकिंग की गई, नशे के विरूद्ध आम जनमानस को जागरूक करने के लिए 505 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए  हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *