बड़वानी / मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा लगातार अवैध शराब , शराब पीकर वाहन चलाने एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं । दिनांक 16.12.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बिना नंबर की होण्डा मोटर साइकिल से ग्राम दोंदवाडा से मैकेनिक नगर होते हुए महाराष्ट्र में गांजा बेचने के लिये जा रहे हैं, मुखबीर सुचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा तत्काल टीम तैयार कर मय टीम के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की जो मुखबीर बताये हुलिये के दो व्यक्ति बिना नंबर की होण्डा मोटर साइकिल से आते दिखे जो पुलिस को देखकर रास्ता बदलकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर बड़ी मशक्कत से पकडा एवं नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम गंभीर पता सकाराम सेनानी उम्र 27 साल एवं श्याम पिता तुकाराम सेनानी उम्र 24 साल दोनो निवासी कोन्डालिया फल्या ग्राम दोंदवाडा थाना पलसुद का बताया जिनके पास से नीले रंग की एक थैली मिली जिसकी तलाशी लेने पर उसमे 08.00 किलो ग्राम गांजा किमती करीबन 80,000/- रुपये मिलने पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की होण्डा मोटर साइकिल किमती 80,000/- रुपये, दो मोबाइल फोन कुल मश्रुका 170,000/- रुपये जप्त कर आरोपी गंभीर पिता सकाराम सेनानी एवं श्याम पिता तुकाराम सेनानी को गिरफ्तार किया गया ।
गांजा कहां से लाये कहां ले जा रहे – आरोपीयो द्वारा गांजा खरीदने एवं बेचने के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं ।
पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, उनि रोहित पाटीदार, सउनि राजेन्द्र सोलंकी, प्र.आर. 699 उमाशंकर, प्र.आर. 58 सुनिल महाजन, प्र.आर. 204 देवीसिंह, प्र.आर. 671 रघुवीर, आर. 217 अभयसिंह, आर. 521 सालीकराम, आर. 636 जयेन्द्र, आर. 255 लालसिंह, आर. 373 नारायण, आर. 555 श्यामगुण, आर. 384 गोपाल, आर. 14 अनिल, आर. 609 वंदना , आर. 562 सुरभी एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
