बड़वानी /श्री बजरंग व्य्यामशाला के पहलवान आयुष कुमावत ने 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच आदिवासी विकास विभाग द्वारा रतलाम के शिवगढ़ में आयोजित संभाग एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर 55 किलोग्राम वजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़वानी की प्रसिद्ध बजरंग व्यायामशाला का नाम प्रदेश में रौशन किया है। वही आगामी दिवस में 18 से 21 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित शालेय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आयुष भाग लेंगे। आयुष के गोल्ड मैडल लाने और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए व्यायामशाला के अध्यक्ष महेश जाधव, दीपक सिंह बिल्लोरे,सोहेल कापड़िया, नरेंद्र पारगीर, रंकेश कुमावत,दिनेश मोरे,अजय सोलंकी, विजय निकुम,लखन भालसे, राहुल राठौड़,गोविंदा गायकवाड़,रवि पंवारए, बल्लू पहलवान,किशन कुमावत,अक्षय कुमार, मुकेश मालवीय द्वरा बधाई दी गई।
