बडवानी / दिनाँक 14/09/2022 को फरियादी गुरुमितसिंह पिता गुरुबक्शसिंह निवासी नार्थ एवेन्यु कालोनी बडवानी ने रेडीमेट कपडों की दुकान का ताला तोडकर नगदी व कपडे चुराकर ले जाने, दिनाँक 09/10/2022 को फऱियादी संदीप पिता सखाराम नरगाँवे निवासी कृष्णा स्टैट कालोनी बडवानी ने अपने बाईक शोरुम के शटर का ताला तोडकर काउण्टंर से नगदी रुपये चुराकर ले जाने, दिनाँक 10/12/2022 को फरियादी श्याम पिता श्री कैलाशचंद्न महाजन निवासी रानीपुरा बडवानी ने अपने घर का ताला तोडकर सोने चाँदी के जेवरात , मोबाईल व नगदी रुपये चुराकर ले जाने ,दिनाँक 14/12/2022 को फरियादीया पति थामस निवासी सुखविलास कालोनी बडवानी ने सेंटमेरी स्कुल की आफीस का ताला तोडकर मोबाईल व नगदी रुपये चुराकर ले जाने , दिनाँक 14/12/2022 को फरियादी राहुल पिता भेरुसिंह जाधव निवासी आशाग्राम रोड बडवानी ने एम्स इन्टंरनेशनल स्कुल के आफिस का ताला तोडकर मोबाईल चुराकर ले जाने, दिनाँक 16/12/2022 को फरियादी मोहम्मद पिता मुर्तजा सेफी निवासी सिर्वी मोहल्ला बडवानी ने अपने घर का ताला तोडकर नगदी रुपये चुराकर ले जाने रिपोर्ट की थी, उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना बडवानी पर उपरोक्तानुसार पृथक-पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री दिपक कुमार शुक्ला के द्वारा उपरोक्त प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुये चोरी गये मश्रुका की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये थे, पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्दशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव ,थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक श्री विकास कपिस के नेतृत्व में कोतवाली बडवानी की टीम ने अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये नगदी व सामान की पतारसी के निरंतर प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना बडवानी के निगरानी बदमाश उदिया उर्फ उदयसिंह उर्फ गोल्डी पिता रुपसिंह भुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी रुपनगर सेगाँव बडवानी को पकडा। जिसे सख्ती पुछताछ करते उसने अपने फरार साथी नवीन व किशोर के साथ मिलकर बडवानी कुल 5 चोरी की वारादात करना स्वीकार किया गया। इसी प्रकार आरोपी (1) किस्मत पिता राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी(2) रोहित पिता चम्पांलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी(3) रोहित पिता दिलीप जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी जबरन कालोनी कुक्षी जिला धार को पकडा जिन्हों दिनाँक 16/12/2022 को बडवानी से एक घर का ताला तोडकर नगदी रुपये चुराकर ले जाना बताया । जिन्हे गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
विशेष भूमिका
निरीक्षक श्री विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी ,उनि झीरमल सापल्या,उनि राजीवसिंह औशाल,सउनि कमल मोरे ,प्रआऱ 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह,प्रआऱ 287 प्रशांत, आर 407 संदेश, आर 279 चैतन , आर 492 तारीक, तथा सायबर सेल से उनि रितेश खत्री, प्रआऱ योगेश पाटिल, आर विशाल दसौंधी, आर मडीया डावर , आर अरुण मुजाल्दे की भुमिका सराहनीय रही है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) उदिया उर्फ उदयसिंह उर्फ गोल्डी पिता रुपसिंह भुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी
रुपनगर सेगाँव बडवानी
(2) किस्मत पिता राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी
(3) रोहित पिता चम्पांलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी
(4) रोहित पिता दिलीप जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी जबरन कालोनी कुक्षी जिला धार
फरार आरोपी – किशोर एवं नवीन
कुल जप्ती मश्रुका/किमत (1) एक एन्ड्राईड मोबाईल, किमती 10 हजार व 5 हजार रुपये नगद (2) एक कीपेड मोबाईल किमती 2500 रुपये (3) रेडीमेट कपडे व 10 हजार रुपये नगद (4) 13 हजार रुपये नगद (5) 18 हजार रुपये नगद (6) एक जोडी सोने टाप्स, चाँदी की पायल एक जोडी, एक जोड चाँदी के कडे, जो चाँदी के गिलास, 10 हजार रुपये के नगद, एक लिनोवा कम्पंनी का मोबाईल कम्पंनीन का एन्ड्राईड मोबाईल किमती 15 हजार रुपये कुल किमती 1 लाख 30 हजार
