माह जनवरी 2023 में बड़वानी जिले की 7,धार जिले की 9, खण्डवा, गुना और अनूपपुर जिले की एक-एक नगरीय निकाय के चुनाव होना प्रस्तावित है। प्रदेश की इन 19 नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना इस सप्ताह में कभी भी जारी हो सकता है। ज्ञात हो कि बड़वानी और धार जिले की नगरीय निकाय परिषदों का कार्यकाल 8 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाऐगा वही खण्डवा जिले की 1 परिषद(औंकारेश्वर) का 4 फरवरी, गुना जिले की 1 परिषद(राघोगढ विजयपुर) का 15 फरवरी तथा अनूपपुर जिले की 1 परिषद(जैतहरी) की परिषद का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त होगा। ज्ञात हो कि जिले में पिछले चुनाव का मतदान 17 जनवरी 2018 को सम्पन्न हुआ था तथा वोटो की गिनती 20 जनवरी 2018 को हुई थी। नगरपालिका चुनाव की आचार सहिता 27 दिसम्बर 2017 को लागू हो गई थी तथा उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई थी। कहा जा रहा है कि प्रदेश में अगले साल 2023 में विधान सभा के चुनाव होंना है इसलिए निर्वाचन आयोग उक्त 19 नगरीय निकायों के चुनाव भी समय पर करवा लेगा।
