बड़वानी। मंदसौर में हुए हत्याकांड के विरोध में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर जिला न्यायालय में शुक्रवार को अभिभाषकों ने प्रतिवाद दिवस मनाते हुए अपने कार्य से विरत रहे। इस दौरान दोपहर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। अभिभाषक संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुकाती ने बताया कि मप्र अधिवक्ता परिषद के अथक प्रयासों के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा अब तक प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा सका। राज्य सरकार द्वारा वकीलों की सुरक्षा में कोई कदम नहीं उठा रही है। मंदसौर में हुए हत्याकांड से वकीलों में रोष है। ज्ञापन अवसर पर सचिव कुंदनसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष राजेश गोठवाल, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव, संदीप शर्मा, नरेंद्र राठौड़, नवीन राठौड़, अरविंद उपाध्याय, नुरुज्जमा शेख, नदीम शेख सहित अभिभाषक मौजूद थे।
