बडवानी  /  पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को थाना क्षैत्र में चाईनीज मांझा बेचने वालो के विरुध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, कई बार देखने व पढ़ने  में आ रहा है कि चाइनीज मांझा मैं उलझकर कई राहगीरों के शरीर के अंग कट जाते हैं यहां तक कि कई लोगों का इस मांझे से जीवन तक समाप्त हो गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं जिला दण्डाधिकारी बडवानी के आदेश क्रमांक/9075/अनु.लि./2022 बडवानी दिनांक 14-12-2022 के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस व्दारा बाजार में लगातार चाईनीज मांझा चैक किया जा रहा है ।

इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 06/01/2023 को बडवानी पुलिस टीम ने महालक्ष्मी गेस्ट हाउस रणजीत मार्ग बडवानी पर पतंग की दुकान चैक करते दुकान में अवैध 14 नग चाईनीज मांजा व 02 चाईनीज मांझे की नायलोन के धागे के कोण किमती 1300/- रुपये का मिला जहाँ मौजुद दुकानदार से नाम पता पुछते मोहम्मद अबरार मंसुरी पिता साबिर हुसैन उम्र 28 साल निवासी महालक्ष्मी गेस्ट हाउस के सामने बडवानी का बताया, पुलिस व्दारा मौके पर उक्त मांझा जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया गया । बडवानी पुलिस व्दारा चाईनीज मांझा बेचने व रखने वालों के विरूध्द कठोरतम कार्यवाही निरंतर की जावेगी ।

 विषेश भूमिकाः – निरीक्षक विकास कपीस, उनि कमल मौरे, सउनि विक्रम किराडे, आर 560 अजय, आर 554 पंकज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *