बड़वानी। नवरात्रि समापन पश्चात शहर में सेवा कार्यांे का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को शहर के पालाबाजार स्थित मां कालिका के दरबार में प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ। मां कालिका मित्र मंडल द्वारा जनसहयोग से आयोजित भंडारे में माता को प्रसादी का भोग लगाकर महाआरती की गई। पश्चात् कन्याओं को भोज कराया गया। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। विभिन्ना सामाजिक संगठनों द्वारा पेयजल स्टॉल लगाकर सेवा दी गई। मंदिर समिति के संजय वाजपेयी ने बताया कि प्रसादी के रुप में ५० क्वि. मिश्रित सब्जी, २५ क्वि. आटे की पुरी और ११ क्वि.
शकर के नुक्तिदाने बनाए थे। वहीं माता दर्शन आने वाले श्रेालुओं को मंदिर में १८ क्वि. महाप्रसादी वितरित की गई।
