बड़वानी / पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अतः पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशो के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय रोहीतसिह अलावा अनुभाग राजपुर, के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पलसूद द्वारा कस्बा पलसूद की विधाधाम स्कूल के बालक बालिकाओ एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात नियम पालन करने के संबंध में आवश्यक समझाइश दी। बालक बालिकाओ एवं स्कूल स्टाफ को को यातायात नियम पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई।साथ ही रोड पर बिना सीटबेल्ट लगाये चालको एवं बिना हेल्मेट पहने चालको के विरूध्द प्रभावी चालानी कार्यवाही की गई।
