बड़वानी/ आज जिले की 2 नगरपालिका परिषद तथा 5 नगर पंचायत के चुनाव हो रहे है। जिसके तहत जिले के 1 लाख 55 हजार 927 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें बड़वानी नगरपालिका के 24 वार्डो में 43290 मतदाता, सेंधवा के 24 वार्डो में 44837 अजंड़ के 15 वार्डो से 20186, राजपुर के 15 वार्डो से 16429, पलसूद के 15 वार्डो से 8127 पानसेमल के 15 वार्डो से  10405 तथा नगर पंचायत खेतिया के 15 वार्डो से 12853 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे है। उक्त नगरीय निकायों में दोपहर 12 बजे तक सबसे धीमा मतदान बड़वानी जिला मुख्यालय पर देखा जा रहा है अभी तक बड़वानी में 26.28 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है जबकि सर्वाधिक मतदान नगर पंचायत पलसूद में 40.62 प्रतिशत हो चुका है।  12 बजे तक जिले की सेंधवा नगरपालिका 28.91 में प्रतिशत, अंजड़ नगर पंचायत में 34.82 प्रतिशत, खेतिया में 31.50 प्रतिशत, पानसेमल में 34.48 प्रतिशत,तथा राजपुर नगर पंचायत में 37.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस प्रकार जिले में दोपहर 12 बजे तक  कुल 31 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *