बड़वानी/ जिले में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर ३२०० किलो महुआ लहान नष्ट कराया है। वही १३२ लीटर हाथ भट्टी शराब तथा १४ नग बीयर बाटल जप्त कर ३३ प्रकरण विवेचना में लिये है। इस कार्यवाही के दौरान लगभग १.७० लाख रूपये मूल्य की सामग्री जप्त एवं नष्ट करवाई गई है। जिला आबकारी अधिकारी किशनसिंह मुझाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा विनिर्माण संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरूद्ध चलाये गये इस अभियान के दौरान ग्राम-उचावद, पिपरी डेब, हतोला, विष्वनाथखेडा, लखनगाॅव फाटा, तलून, बालकुअॅा, कालाखेत, सिलावद, अवल्दा बसाहट एवं खदान मोहल्ला में दबिश देकर उक्त कार्यवाही की है।
इस कार्यवाहीं में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री ममता भवेल, जी.एस.धुंध, आबकारी उपनिरीक्षक भेरूसिंह जमरा, आनंदपाल मंडलोई, कपिलकुमार सिंह मांगोदिया, कमलेश बामनिया, योगेष टटवाडे, के.के. शर्मा सहित जिले के समस्त आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
