बड़वानी/ एक समय था जब बड़वानी जिला मुख्यालय को साफ-सफाई,सुन्दर सड़कों और हरे-भरे पेड़ो की वजह से मिनि कश्मीर कहा जाता था, जिला बनने के बाद तो शहरवासी मूलभूत सुविधाओं तथा आशातीत विकास के प्रति आशावान हो गया था लेकिन वैसा देखने कों नही मिला। आज शहर की सड़को की हालत बद से बदतर हो चुकी है। मुख्य मार्गो की सड़को की हालत अत्यधिक दयनीय स्थिति में देखी जा सकती है। गली-मोहल्लों एवं रहवासी कालोनीवासी तो और अधिक समस्याओं से ग्रसित है। जर्जर सड़को से उड़ती घूल दुकानदार के लिए भी समस्या बनी हुई है।

अंजड़ नाके पर डिवाईर क्षतिग्रस्त होने तथा सड़को पर बड़े-बड़े गड्डे होने से नित रोज दुर्घटनाऐं होती देखी जा सकती है। जिस जगह बस स्टाफ है यहाॅं रोजाना 10-10, 15-15 मिनट में बसो का आना-जाना होता रहता है इस जगह का तो भगवान ही मालिक है, इतने बड़े-बड़े गड्डे और जगह इतनी उबड़-खाबड़ हो चुकी है कि यात्रियों को बस में बैठने और उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहरवासियों का कहना पड़ता है कि रेल गाड़ी-हवाई पट्टी तो बनती रहेगी सबसे पहले तो शहर की सड़को के सुधार और विकास की और ध्यान दिया जाना आवश्यक हो गया है।
