बड़वानी / संत शिरोमणि रविदास की 646 वीं जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रविवार को बड़वानी नगर में फुटपाथ पर बैठकर जूते- चप्पल पॉलिश करने वाले चर्मकार भाइयों के पास जाकर धूप से बचाव के लिए उन्हें केनोपी भेंट की साथ ही पुष्पहार, शाल-श्रीफल एवं संत रविदास का चित्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस दौरान सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने चर्मकार भाई के चप्पल अपने हाथों से पॉलिश कर उनके पांवों में पहनाए।
चर्मकार सदु भाई ने कहा कि मुझे 50 वर्ष हो गए यह कार्य करते हुए आज तक किसी ने हमारा इस तरह सम्मान नही किया आज राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संत रविदास जयंती पर जो हमारा सम्मान कर जो मान बढ़ाया ये पूरे देश के चर्मकार समाज का सम्मान है हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि डॉ. सोलंकी जैसे जनप्रतिनिधि होने से हमे गर्व है समाज से ऊंच नीच की भावना समाप्त होगी।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि संतश्री ने ऊंच नीच का भेद मिटाकर मानव सेवा ही ईश्वर सेवा का संदेश दिया था। वे एक सच्चे ईश्वर भक्त व समाज सुधारक थे।
आज उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए मैंने यह कार्य किया।
इस अवसर पर उनके साथ श्री आनंद जी हल्दीवाल, डॉ. हेमंत जी बार्चे, अमृतलाल जी अग्रवाल, श्री जितेंद्र जी निकुम सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।
