बड़वानी / नगरपालिका के नव निर्वाचित पार्षदो का 8 फरवरी बुधवार को प्रथम सम्मेलन पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर की उपस्थिति मे समपन्न होगा। जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यो का निर्वाचन भी होगा। ज्ञात हो कि बड़वानी नगरपालिका परिषद के तहत शहर के 24 वार्डो मे 14 पर भाजपा के पार्षद और 10 पर काग्रेस पार्षद चुनाव जीते है। जिसके चलते बहुमत के आधार पर तो भाजपा का ही अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व समिति सदस्य निर्वाचित होना चाहिए ! लेकिन शहर मे जनचर्चा है कि खैला होगा क्या ??? संभव भी हो सकता है ? कहा जा रहा है कि कोई भी जोड़-तोड़ का खैल नही खैल पाऐ शायद इसलिए ही बहुमत के निर्वाचित सदस्य इस समय तीर्थ यात्रा का आनन्द उठा रहे,जो 8 फरवरी को ही अचानक उपस्थित होगे ! चर्चा है कि राजनिति मे कुछ भी संभव है जिसका उदाहरण हाल मे जिला पंचायत चुनाव मे देखने को मिला है। इसलिए नगरपालिका परिषद बड़वानी के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन मे भी कुछ भी संभव हो सकता है? खैर जो भी हो यह तो 8 फरवरी बुधवार को स्पष्ट हो जाऐगा। फिर भी चर्चाऐ तो चर्चाऐ है कोई बात तो होगी? यूॅ ही तो राख मे से धुॅंआ थोड़ी ना ऊठता है !!
