बड़वानी /  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15.01.2023 से 28.02.2023 तक (ढ़ेड माह तक)  गुम/अपहृत बालक-बालिकाओं के दस्तयाबी-बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन व निर्देशन में चलाया गया।  ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान में जिले के अलग- अलग थानो द्वारा 23 बालक-बालिकाओं की दस्त्तयाबी- बरामदगी कर परिजनों को  सकुशल सुपुर्द किया गया है ।

                विशेष अभियान में थाना बड़वानी द्वारा 03 बालिकाओं को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना ठीकरी द्वारा 04 बालिकाओं को बरामद किया गया है जिसमें 01 बालिका को खरगोन जिले के बलकवाड़ा से बरामद किया गया है, 03 बालिकाओं को थाना क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों से बरामद किया गया है ।  थाना वरला द्वारा 02 बालिकाओं को थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया है।  थाना सिलावद द्वारा 03 बालिकाओं की दस्तयाबी  थाना क्षेत्र 02 बालिका एवं 01 बालिका को राजपुर थाना क्षेत्र से बरामदगी की गई है । थाना नागलवाड़ी द्वारा 01 बालिका को उज्जैन से दस्तयाब किया गया है,  थाना राजपुर द्वारा 01 बालिका को महाराष्ट्र के जलगांव से बरामद किया गया है । थाना अंजड़ द्वारा 06 बालिकाओं को दस्त याब किया गया है जिसमें 01 बालिको को देवास से, 01 बालिका को धार जिले के पिथमपुर क्षेत्र से बरामद किया गया है व 04 बालिकाओं को थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है । थाना सेंधवा शहर द्वारा 02 बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है, जिसमें 01 बालिका को धार बस स्टेण्ड  से बरामद किया गया है तथा 01 बालिका को थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है । थाना पानसेमल द्वारा 01 बालिका को गुजरात के बड़ौदा से बरामद किया गया है।

                इस प्रकार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में कुल 23 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है, जिसमें 02 बालक व 21 बालिका है । यहा यह उल्लेरखनीय है कि 02 बालिकाओं को गुजरात व महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया गया है, 05 बालिकाओं को मध्य‍प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बरामद किया गया है । शेष 16 बालक-बालिकाओं को जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया है । बरामद बालक-बालिकाओं को सकुसल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *