बड़वानी / पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में में रेपिड एक्सन फोर्स के 72 सदस्यी  दल व जिला पुलिस बल ने कस्बा शहर बड़वानी में किया फ्लेग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि बड़वानी जिले के कई कस्बे  संवेदनशील है कानून व्यंवस्था की दृष्टि से सम्प्रदायिक चुनोतियों की दृष्टि से इससे निपटने के लिये जिले में दिनांक 25.02.23 से आर0ए0एफ0 (रेपिड एक्सन फोर्स ) की एक यूनिट परिचय अभ्यास के लिये आई हुई है । इनका मूल उददेश्यं है बड़वानी जिले के बारे में जानकारी एकत्रित करना कौन से संवेदन शील क्षेत्र है, कौन से मिक्स  पोपुलेशन वाले क्षेत्र है । विगत वर्षो में कहा पर ऐसी घटनाएं हुई है ओर इस तरह से भविष्य में कोई आपात स्थिति निर्मित होती है तो उससे किस तरह बेहतर आपसी सामान्य्   व नॉलेज के तरीके से निपटा जा सके । अब तक जिले में सेंधवा, अंजड़, ठीकरी, पलसूद, राजपुर आदि कस्बे कवर कर चुके है। इसी कड़ी में दिनांक 03.03.23 को बड़वानी शहर में फ्लेग मार्च पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में किया गया । आर0ए0एफ0 (रेपिड एक्स0न फोर्स ) की युनिट को बड़वानी शहर के संबंध में परिचय दिया गया । साथ ही वर्तमान में भगौरिया व आगामी आने वाले त्यौहार होली, धुलंडी, शबे ए बारात, रंग पंचमी, राम नवमी, रमजान आदि त्यौहारो को देखते हुए तैयारी भी की गई फ्लेग मार्च किया गया । सुरक्षा व सदभावना का संदेश दिया गया और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये हमारा पुलिस बल सक्षम है । पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी से शांति की अपील करते है और खुशी- सौहार्द के माहोल में त्यौहार मनाने की अपील की है ।

                फ्लेग मार्च में श्री योगेंद्र आनदराव डाखोले (उप0कमा0) व रेपिड एक्सन फोर्स का 72 सदस्यी दल, एस0डी0ओ0पी0 , श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक, विकास कपीस, जिला बल, थाना कोतवाली बड़वानी का बल उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *