बड़वानी / दिनांक 07,08.03.2023 को होली पर्व पर पुरा पुलिस बल डयूटी पर तैनात था । इसके पहले भी पुलिस बल लगातार विगत एक सप्ताह से भगोरिया, होली, शब ए बारात कानून व्यावस्था ड़यूटियों में व्यस्थ था । पुलिस परम्परा रही है हमेशा से कि दूसरों का त्यौहार मनाने के बाद पुलिस अपना त्यौहार बनाती है । इसी क्रम में होली के अगले दिन पुलिस लाईन बड़वानी में  में होली मिलन समारोह रखा गया l

पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में होली मिलन समारोह मनाया गया। होली मिलन समारोह में जिले भर के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित हुये। समारोह में अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री आर0डी0 प्रजापति, एस0डी0ओ0पी0 बड़वानी, रूपरेखा यादव, डीएसपी अजाक, श्री कुंदन सिंह मंडलोई, एसडीओपी राजपुर, श्री रोहित अलावा, डीएसपी महिला सेल, श्री महेश सुनैया,  रक्षित निरीक्षक, श्री इंनोद रंधावा एवं इकाई के समस्त थाना प्रभारीगण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का ऑफीस स्टाफ, पुलिस लाईन, महिला सेल, अजाक शाखा, जिला विशेष शाखा, यातायात शाखा, रेडियों शाखा, एमटीओ शाखा, एसएएफ,  के पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा ढोल की थाप पर जमकर थिरके व होली मिलन समारोह एक टीम के रूप में मनाया। एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आनंद लेकर आपस में खुशियॉ बाटी।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला  द्वारा बड़वानी जिले के वासियों, मीडिया के सभी बंदुओं को भगौरिया पर्व की, होली, शब ए बारात व आगामी रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *