बडवानी  / दिनांक 20.02.2023 को ग्राम दुगानी में आरोपी दगड़िया पिता नानसिंग बारेला अपनी पूर्व पत्नी करमाबाई एवं उसके पति सतिलाल पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। जिस कारण करमबाई की मृत्यु होने एवं सतिलाल को गंभीर चोटे होने से थाना वरला पर अप क्र. 49/23 धारा 302,307 भादवि का पंजीबध्द किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उक्त अपराध में फरार आरोपी दगड़िया पिता नानसिंग बारेला की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। श्रीमान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. डी. प्रजापति, एस. डी. ओ. पी. कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरी. शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाने की टीम गठित की गई एवं मुखबिर मामुर किये गये। दिनांक 08.03.2023 को मुखबिर द्वारा उक्त फरार आरोपी दगड़िया पिता नानसिंग बारेला महाराष्ट्र वैजापुर के महाराष्ट्र राज्य में वैजापुर में छिपे होने की सुचना प्राप्त हुई। सुचना पर टीम द्वारा वैजापुर महाराष्ट्र में दबिश देकर आरोपी दगड़िया पिता नानसिंग ब्राहम्णे जाति बारेला उम्र 31 वर्ष निवासी आम्बाउतार पुजारा फल्या को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने पर आरोपी को उपजेल सेंधवा दाखिल किया गया।

          पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. शंकरसिंह रघुवंशी, सउनि मेहताबसिंह चौहान, कार्य सउनि सखावत अली, आर. 607 अरविंद पाटीदार की विशेष भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *