बड़वानी/ स्पिक मैके की विर्क शॉप डिमोस्ट्रेशन में दिल्ली से आई अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्य कलाकार मऊमाला नायक ने बड़वानी की कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल व कन्या हाई स्कूल में छात्राओ को बताया कि संगीत 7 स्वरों से मिलकर बना है। इनसे ही संगीत की रचनाएं बनाई जाती है। उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद शास्त्रीय नृत्य के प्रकार बताते हुवे उनमे क्या अंतर होता है इसकी जानकारी देकर हावभाव के साथ बालिकाओ को भी नृत्य में सम्मिलित किया ।
इस अवसर पर स्वागत प्राचार्य मुकेश पंवार एवम श्रीमती रचना पुरोहित ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्पिक मैके के कार्यक्रम संयोजक अनिल जोशी ने स्पिक मैके की जानकारी दी व मउमाला नायक के जीवन परिचय देते हुवे बताया कि आपने 8 वर्ष की उम्र से कत्थक सीखना प्रारंभ किया व पंडित बिरजू महाराज की शिष्या होकर लखनऊ घराने की कलाकार है । आप अंतरराष्ट्रीय कलाकार होकर 12 से अधिक देशों में प्रस्तुति दी चुकी है। आभार प्रधान पाठक डॉ मोहिनी शुक्ला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *