आज का युग कौशल का युग है। आप जो सैद्धांतिक अध्ययन कर रहे हैं, वह भी जीवन के लिये बहुत उपयोगी है। लेकिन पढ़ाई के साथ ही आप रोजगारोन्मुखी कौशल भी सीखें। व्यक्तित्व का विकास करें। अंग्रेजी सीखें। कम्प्यूर सीखें। ऐसे अनेक ट्रेड्स हैं, जिनका सरकार के स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। आप इन योजनाओं का लाभ उठायें और जीवन में आगे बढ़ें। यह प्रशिक्षण आपको आजीविका प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेगा। ये बातें नगर के युवा उद्यमी और इंजीनियर माधव खण्डेलवाल, एम. टेक. ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। श्री खण्डेलवाल ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। यह आयोजन प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि कॅरियर सेल विषय विशेषज्ञों के परामर्श से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का निरंतर प्रयास करता है। संचालन राहुल मालवीया ने किया। आभार राहुल वर्मा ने व्यक्त किया। सहयोग नंदिनी अत्रे, दीपिका धनगर, राजेश जादव, डाॅ. मधुसूदन चैबे ने किया।
