बड़वानी / आज दिनांक 25.03.2023 शनिवार-पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार गणगौर नवरात्रि, रमजान, रामनवमी एवं हनुमान जयंती आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन बड़वानी में बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया l

बलवा ड्रिल का अभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक श्री विनोद रंधावा के नेतृत्व में कराया गया l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के संबंध में बल को ब्रीफ कर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया l बलवा ड्रिल के पश्चात बलवा ड्रिल में पाई गई कमियों को दुरुस्त कराया गयाl

बलवा ड्रिल में एसडीओपी बड़वानी, श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी a.j.k. श्री कुंदन मंडलोई, डीएसपी महिला सेल, श्री महेश सुनैना, जिले के थाना बड़वानी, अंजड़, पाटी, सिलावद, राजपूर, ठीकरी, यातायात, पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला सेल, थाना अजाक, महिला डेस्क के 125 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया l
