बड़वानी / विगत दिनों शहर में 2 सनसनीखेज हत्याकांड हुए, जिनको लेकर समाजजनों व्दारा पुलिस कार्यवाही के विरुद्ध संदेह व्यक्त करते हुए जाॅंच में साक्ष्यों को छुपाने की बात कही जा रही है। चर्चा है कि पुलिस व्दारा निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्यवाही करते हुए अब उन लोगों को जिनके व्दारा उक्त प्रकरणों में साक्ष्य सम्बन्धित दावा होने की बात कही जा रही थी,को द.प्र.स. की धारा 160 का नोटिस तामिल कराया जाकर पुछताछ हेतु बुलाया जा रहा है ? बताया तो यह भी जा रहा है कि भावना राठौड़ की काॅल डिटेल्स का अवलोकन कर पुलिस व्दारा एक सूची तैयार की गई है, जिन्हें भी एक-एक कर के पुलिस सख्त पुछताछ हेतु जल्द ही बुला सकती है ? लोगो के व्दारा यह भी कहा जा रहा है कि नंदनी यादव हत्याकांड मामले में अभी तक की पुलिस जाॅच तथा पी.एम. रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक नंदनी एवं आरोपी गौतम धनगर काफी लंबे समय से सम्पर्क में थे। कहते है कि प्रेम प्रसंग तथा भविष्य में शादी ना होने की संभावना के चलते दोनो के बीच हुए विवाद के बाद आरोपी व्दारा नंदनी का गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी तथा स्वंय ने भी नर्मदा पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण में भी पुलिस की जाॅच अभी जारी है।
