बडवानी  / पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी देवेन्द्र पिता बालमुकुन्द भावसार निवासी कर्मचारी कालोनी बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में मेरे घर की खिडकी से अंदर घुसकर सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 11028/- रुपये का चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 299/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी अब्बास अली पिता अकबर अली बैग निवासी बोरा बाडी बडवानी ने रिपोर्ट किया कि मेरी विडीयो गैम जोन दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ती वन प्लस कम्पनी का मोबाईल किमती 30000/- रूपये का चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अप क्र 310/2023 धारा 380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी विनोद पिता बगदीराम बैरागी निवासी वृन्दावन कालोनी बडवानी ने रिपोर्ट किया की मधुबन कालोनी स्थित परमेश्वर महादेव मंदिर से कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के गेट का ताला तोडकर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी से नगदी रुपये व मंदिर में लगा पंखा चोरी कर ले गया है । सुचना पर अप क्र 311/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार फरियादी देवेन्द्र पिता मोहन प्रजापत निवासी वैष्णोदेवी मंदिर के निचे बडवानी ने रिपोर्ट किया की मेरे घर के सामने रखे 04 ट्रेक्टर टायर व जनरेटर कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है । सुचना पर अपराध क्रमांक 314/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले का इस प्रकार हुआ खुलासा

 प्रकरणो की गम्भींरता व मंदिर में हुई चोरी को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामलों का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई, मुखबिर से प्राप्त सूचना परमेश्वर महादेव मंदिर मे चोरी करने वाला वैष्णो मंदिर के नीचे नाले के पास रहने वाला (परिवर्तित नाम) श्याम है जो मंदिर से चोरी किये सिक्को को नोट मे बदलने की बात कर रहा है । जिसके घर पर पुलिस टीम व्दारा दबिश देकर श्याम से पुछताछ की गई जिसने बताया कि मैने मधुबन कालोनी मे बने परमेश्वर महादेव मंदिर के अंदर से दान पेटी मे रखे रुपये व पंखा चोरी किया था व 15 दिन पहले मैने रात्रि मे कर्मचारी कालोनी से एक मोबाईल चोरी किया था तथा आज से 20-25 दिन पहले जवाहर मार्ग की एक दुकान से दोपहर मे एक मोबाईल चोरी किया था तथा अन्य चोरी के बारे मे पूछताछ करते बताया कि मैरे घर के पास में रहने वाला राम डूडवे अपने साथियो के साथ मिलकर मोहल्ले मे चोरी कर रहा है साथ ही बताया कि मेरे व्दारा चोरी किया गया सामान घर पर रखा जो निकालकर दिया जिसमें बजाज कम्पनी का पंखा, नगदी 9074 रूपये एवं सैमसंग कम्पनी का वन प्लस मोबाईल व सैमसंग कम्पनी का मोबाईल पेश करने पर जप्त किया गया ।

बाद पुलिस टीम ने राम डुडवे की तलाश की गई जो उपस्थित मिलने पर चोरी के संबंध मे पूछताछ करते बताया कि मोहल्ले के देवेन्द्र गोले के इंजन व ट्रेक्टर के चार टायर मैने अपने पडोसी साथियो (परिवर्तित नाम) महेश व गोपाल के साथ चोरी करके पानवाडी मे पन्नालाल कबाडी के यहा ले जाकर सस्ते दाम मे बेच दिये है, बताने पर हमराह स्टाफ के आरोपी राम डुडवे को हमराह लेकर पानवाडी पन्नालाल की दुकान पर पहूंचकर पन्नालाल से चोरी की संपत्ति खरीदने के बारे मे पूछताछ करने पर सस्ते दाम मे इंजन व ट्रेक्टर के चार टायर खरीदना बताया जिसके कब्जे से उक्त मश्रुका जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही की गई है ।

इनकी रही विशेष भूमिका

 निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि रविन कन्नौज, उनि कविता कनेश, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 229 जगजोधसिंह , प्रआर 180 योगेश पाटील, आर 407 संदेश का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *