बड़वानी / श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर जी की कार्यकारणी के चुनाव सम्पन्न हुऐ। जिसमे अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र कुमार मोतीलाल दोशी तथा महामंत्री श्री नरेन्द्र कुमार केशरीमल काला चुने गए। अन्य पदाधिकारी व सदस्य निम्नानुसार है

सरंक्षक ~

?श्री रमेशचन्द जी गोधा

? श्री सुरेशचन्द्रजी काला

?श्री सुरेशचन्द्र जी  जैन (धरमपुरी)

अध्यक्ष~ जिनेन्द्र कुमार मोतीलालजी दोशी

उपाध्यक्ष ~ श्री अशोक कुमार छगनलालजी दोशी

   श्री लोकेश अमोलकचन्द्रजी पहाडिया

महामंत्री ~  श्री नरेन्द्र कुमारजी केशरीमलजी काला

सहमंत्री ~  श्री नितिन कुमार धनराज जी गंगवाल

कोषाध्यक्ष~ श्री सिद्धार्थ दयाचंद जी पहाड़िया

सह कोषाध्यक्ष ~ श्री मनीष नरेशचन्द जी काला

निर्माण मंत्री ~ श्री धर्मेन्द्र कुमार रमेश चंद्र जी गोधा

  श्री राजेश नरेशचन्दजी काला

मीडिया प्रभारी ~ श्री मनीष लक्ष्मीचंद जी दोशी

विधि सहलाकर ~    

श्री अनुज विजय कुमार जी दोशी एवं  अन्य पधाधिकारी व कार्यकारणी समिति का गठन किया गया है

राज्य सभा सांसद डॉ.सुमेरसिंह सोलंकी को जन्मदिन पर बधाई दी

 राज्य सभा सांसद डॉ.सुमेरसिंह सोलंकी के जन्मदिन के  अवसर पर बड़वानी दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री महिला मंडल महामंत्री व समाज के अन्य सदस्यो ने उनके निवास पर जाकर बधाई देकर अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *