बड़वानी/कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने मंगलवार को कलेक्टरेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 106 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया । जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे अगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये। इस दौरान समस्त विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में श्रीमती मनुबाई कहार ने अपनी पुत्री के साथ उपस्थित होकर बताया कि उनकी आयु 70 वर्ष हे, और वे गोई सेंधवा में रहती है। किसी ने सन् 2017 में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है। उन्हे भय है कि कोई उनके साथ जालसाजी करना चाहता है। अतः उनका मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करवाते हुए दोषियों को दण्डित करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री तोमर ने आवेदन को एसडीएम सेंधवा के पास भेजकर शिकायत की जांच करवाने एवं प्राप्त तथ्यानुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।

प्रायोगिक परीक्षा में बता दिया है अनुपस्थित

            जनसुनवाई में सेंधवा होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर बताया कि उन्हे मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान जबलपुर द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दर्शाया गया हैं। जबकि उन्होने परीक्षा दी थी। बार-बार विश्वविद्यालय संपर्क करने के पश्चात् भी इस समस्या का निवारण नही हो रहा हैं जिससे वे अपनी नियमित पढ़ाई नही कर पा रहे है। इस पर कलेक्टर श्री तोमर ने मौके पर ही उपस्थित जिला आयुष अधिकारी को आवेदन देकर संबंधित शिक्षण संस्था के पदाधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का निवारण करवाने के निर्देश दिये।

दिव्यांग को दिलवाया जाये प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

            जनसुनवाई में अंजड़ के दिव्यांग श्री ओमप्रकाश ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। जिसके कारण वे परेशान हो रहे है। इस पर कलेक्टर अमित तोमर ने मौके पर ही उपस्थित डूडा के प्रभारी अधिकारी से समुचित जानकारी लेकर दिव्यांग को आश्वस्त किया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण में भेजा गया है। अगले महिने में उन्हे किश्त की राशि मिलना प्रारंभ हो जायेगी। अगर अगले महिने से राशि नही मिले तो पुनः आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

राहत राशि नही मिली है अभी तक

            जनसुनवाई में ग्राम धावड़ी के मदन भील ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि इस वर्ष जनवरी में उनके मकान में आग लग जाने से उन्हे 16 हजार 2 सौ रुपये की राहत राशि स्वीकृत हुई थी। किन्तु 9 माह पश्चात् भी उनके बैंक खाता में उक्त राशि जमा नही हुई है। इस पर कलेक्टर अमित तोमर ने एसडीएम पानसेमल को आवेदन को भेजकर तत्काल जांच कराने एवं प्राप्त तथ्यानुसार उचित कार्यवाही करवाते हुए, इसकी जानकारी से जिला कार्यालय को भी अवगत कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *