बड़वानी/ अभी तो मई का महिना आधा ही बिता है और अभी से शहरवासियों को जबरदस्त जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। शहर में दो दिन छोड़कर नगरपालिका व्दारा किया जा रहा है जल वितरण। शिकायतें तो यह भी है कि कई कालोनियों/मोहल्लों में दूषित पानी आ रहा है। वैसे भी लोगो का कहना पड़ता है कि पूर्व सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे के स्थानान्तरण के बाद से शहर की साफ-सफाई एवं जल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। श्री डोडवे जी के बारे में बताया जाता है कि अल सुबह से उठकर विभाग प्रमुख कर्मचारी को साथ लेकर पूरे शहर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वंय करते थे। शिकयतो का निराकरण भी तत्काल किया जाता रहा था जिसके कारण श्री डोडवे जी के कार्यकाल में कई बार सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में नगरपालिका बड़वानी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। चर्चा है कि यदि जल वितरण व्यवस्था में जल्द सुधर नही हुआ तो समस्याओं से जुझ रहे लोग सड़को पर उतरने को बाघ्य होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *