बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत कुमार गहलोद व्दारा सभी हाईवे स्थित थानों के थाना प्रभारीयों को हाइवे , ढाबों पर चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्ती से निर्देश पुर्व से दे रखे है । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत  गेहलोद व  अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन में तथा श्री रोहितसिंह अलावा एस.डी.ओ.पी. राजपुर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी जुलवानिया विकास कपिस व पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर अहमद नगर महाराष्ट्र से रतलाम जा रहे केमिकल (ईथाइल एसीटेट) से भरे टेंकर MH 46 F 3693 के चालक आसीफ पिता शखील पठान जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डाला थाना शिव जिला औरगाबाद को टेंकर से अवैध रुप से ड्रम मे केमिकल बेचते रंगे हाथ पकड़ा । वही मौके पर केमिकल खरीददार अमृतसर ढाबा के संचालक मन्जयसिंह पिता मुटुनबिहारीसिंह जाति राजपुर उम्र 41 वर्ष निवासी इन्दीरा कालोनी सेंधवा व उसका सहयोगी देवेन्द्र पिता दिग्विजयसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी इन्दिरा कालोनी सेधवा को गिरफ्तार किया जिनके व्दा संचालित ढाबे के पीछे बने गोदाम से कुल 37 ड्रमों में अवैध केमिकल व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार जप्त किया । इस तरह एस.डी.ओ.पी. व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केमिकल का अवैध व्यापार कर लाभ कमाने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश किया । पुलिस व्दारा हाईवे रोड पर स्थित ढाबो मे संचालित अवैध गतिविधीयो पर कडी से कडी कार्यवाही निरंतर की जायेगी ।

 तरीका वारदात –

जुलवानिया से 8 किमी. दुर ग्राम वासवी में पंजाबी अमृतसर ढाबा संचालक मन्जयसिंह पिता मुटुनबिहारीसिंह जाति राजपुर उम्र 41 वर्ष निवासी इन्दीरा कालोनी सेंधवा का पिछले एक वर्ष से ढाबे के पीछे कान्हा ट्रेनिंग के नाम की कमंनी का बोर्ड लगाकर अवैध रुप से केमिकल खरीदता बेचता है  जिसके आसपास के लोगों को   मन्जयसिंह के अवैध धंधो के बारे में  पता नही चला । धीरे – धीरे मन्जयसिंह लाभ कमाने के चक्कर में फेक्ट्रीयों से आने जाने वाले टैंकर चालकों से सेटिंग करके रास्ते में ही मन्जयसिंह केमिकल कम दामों में खरीदकर जिससे जैसा लाभ मिलता उन्हे  बैचने लगा । जप्त केमिकलों में मन्जयसिंह के बताये अनुसार फार्मेल्डीहाईड, ए.ओ.एस., ईथाइल एसिटेड , ग्लिसरिन , सोया एसिथिन  होते है जो मन्जयसिंह कच्चा माल स्पलाई करता था । इन केमिकलों से सर्फ , साबुन , शेम्प , चाकलेट , हैन्डवास , काँस्मेटिक आदि बनाये जाते है ।

 कैसे हुआ खुलासा –

 पुलिस को सुचना मिली की कोई केमिकल टेंकर चालक जो रतलाम केमिकल ले कर जा रहा है व बिना परमिशन के रास्ते में ग्राम वासवी के अमृतसर ढाबा संचालक मन्जयसिंह को टेंकर की शील तोड़कर ड्रम में केमिकल बैंच रहा है जो तत्काल पुलिस टीम ने रेड करके टेंकर चालक आशिफ व  ढाबा संचालक मन्जयसिंह को घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सहीत ड्रम में टेंकर से केमिकल निकालते पकड़ा फिर पुछताछ करते मन्जयसिंह ने अपने ढाबे के पीछे बने गोदाम में अवैध रुप से संग्रहीत करके रखे 37 केमिकल के ड्रम बरामद करवाये तथा एक अन्य व्यक्ति देवेन्द्र पिता दिग्विजयसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी इन्दिरा कालोनी सेधवा  को अपने साथ अपराध में संलिप्त होना बताया ।

 विशेष भूमिका – 

एसडीओपी राजपुर रोहीत अलावा ,निरीक्षक विकास कपिस , उनि पी.एन.यादव , सउनि आशिष शर्मा  , प्रआर 319 मुकेश गिरवार थाना खेतिया  , आर 507 रविन्द्र पाटीदार , आर 22 अरविन्द यादव ,  आर दिपक रथ डोडीयार थाना राजपुर, आर विशाल पाटील थाना पानसेमल   सैनिक 02 मुकेश पाटीदार का सराहनीय कार्य रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *