बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध गतिविधियो जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियारो, मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 28.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन क्रमांक MP-39-G-2133 अवैध गौवंश भरकर वध हेतु महाराष्ट्र ले जाने के लिये सेंधवा की ओर से आ रहा हैं । सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति के मार्गदर्शन में एवं एस.डी.ओ.पी. श्री कमलसिंह चौहान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाने की टीम गठित की जाकर नाकाबंदी कर पीकअप वाहन रोककर चालक राजेश पिता गना ठाकुर जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी बख्तारिया थाना सेंधवा ग्रामीण एवं हिरला पिता ईलाराम जाति बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी सालीटाण्डा थाना नागलवाड़ी को पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से पीकअप वाहन में 12 नग बछड़े (केडे) क्रूरता निर्दयतापुर्वक ठुसठुस कर भरे थे। 12 नग बछड़े (केडे) किमती 1,20,000 रुपये व पीकअप वाहन किमत 500000 रुपये कुल मश्रुका 6,20,0000 रुपये के जप्त किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना वरला पर अपराध क्रमाक 156 / 2023 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा कृषक पशु परिरक्षण 6 ( क ). 6 (ख) अधिनियम का पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है।

भविष्य में भी थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
विशेष भुमिका :-
थाना प्रभारी वरला निरीक्षक श्री शंकरसिह रघुवंशी, सउनि हरेसिंह सोलंकी, सउनि इम्तेसाल मंसुरी, आर. 633 राहुल पाटीदार, आर 655 आत्माराम निगोले की भुमिका सराहनीय रही।
