जुलवानिया  / पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री पुनीत कुमार गहलोद द्वारा हाईवे ABरोड पर स्थित समस्त थाने के थाना प्रभारियों को हाईवे पर संचालित समस्त अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश पूर्व से दे रखे हैं इसी के तारतम्य में दिनांक 4/6/ 23 को पुलिस थाना जुलवानिया पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक बड़ा ट्रक आरजे 35 जी ए 2458 मंदसौर से होकर ठीकरी के रास्ते से ट्रक में अवैध रूप से गोवंश बड़ी क्रूरता पूर्वक भरकर उनका वध करने हेतु महाराष्ट्र ले जा रहा है जो जुलवानिया से होकर गुजरेगा। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाईवे एबी रोड पर नाकाबंदी किया। थोड़ी देर में ट्रक आया जो पुलिस को देखकर ट्रक का चालक फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा पूछने पर उसने अपना नाम उमर पिता बुन्दु सोडा उम्र 36 साल जाति मुसलमान निवासी डीपी पूरा ग्राम मुल्तानपुरा मंदसौर मध्य प्रदेश का होना बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम ड्राइवर सलीम निवासी मुल्तानपुरा का बताया।

पुलिस द्वारा ट्रक को चेक करने पर इसमें डबल पार्टीशन में कुल 52 गोवंश 28 गाय  24 नग केडे (बेल)बड़ी क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे होना पाए गए। दोनों आरोपी गणों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4,6,9 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6क ख(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 सराहनीय भूमिका

निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी जुलवानिया,सहायक उप निरीक्षकभूरेसिंहवास्कले,सहायक निरीक्षक संजय कुमरावत, सहायक उप निरीक्षक बलराम पाटीदार, सैनिक मुकेश आरक्षक, चालक सुनील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *