जबलपुर /  कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन को लागू करेंगे। ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। किसानों की जो कर्ज माफी कमल नाथ सरकार के समय प्रारंभ हुई थी उसे पूर्ण किया जाएगा, यह मेरी गारंटी है। हमने कर्नाटक और हिमाचल में भी जो गारंटी दी थी उन्हें पूरा किया है। मध्य प्रदेश में हमारे भी कुछ ऐसे नेता थे जो सत्ता की वजह से कांग्रेस छोड़कर चले गए। यह बातें शहीद स्मारक मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि हम किसी के जज्बात और आस्था से खिलवाड़ करके राजनीति नहीं करते हैं। शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर भ्रष्टाचार रिश्वत वाद चल रहा है। 225 से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां घोटाला ना हुआ हो। आप तो किसानों के मुआवजा वितरण तक में घोटाला हो गया। बेरोजगारी का आलम यह है कि 3 साल में मात्र 21 लोगों को ही रोजगार मिला है। जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने अपने ऑफिस से पुनः परीक्षण करने के लिए कहा, क्योंकि मैं यह मानती हूं कि जो कुछ भी आपसे कहूं वह गलत नहीं होना चाहिए। 3 बार जांच कराई तब भी यही बात निकल कर आई थी केवल 21 व्यक्तियों को ही 3 साल में रोजगार मिला है। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से प्रियंका वाड्रा ने महिलाओं को दिए।

गौरीघाट पहुंचकर नर्मदा पूजन किया

प्रियंका वाड्रा ने गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया, जहां 11 पुजारियों ने मंत्रों का वाचन किया। इसके बाद उमाघाट पर भी पूजा अर्चना की। भंवरताल गार्डन में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद लोक नृत्य कलाकारों से मिलीं और आदिवासी नेताओं से हालचाल पूछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *