बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवार ने जिले में अवैध गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशन सभी थानों को दिऐ है लेकिन बड़वानी थाना प्रभारी राजेश यादव की कार्यशेली नित रोज अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अपना कमाल दिखा रही है। शहर में चोरी की घटनाऐं हो,लूटपाट हो या अन्य कोई भी क्राईम थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने हर घटना को गंभीरता से लिया है। यही कारण है कि उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत ,एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन मे अपनी टीम के सउनि पी.एन.यादव प्रउनि ममता जमरा, आर. ३७६ योगेश, आर.१२७ यादवेन्द्र, आर. ९० अजय, आर. २७ नत्थूसिंह डावर, मआर.६३० गायत्री चतुरकर की टीम गठित की जो उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक महिन्द्रा कम्पनी का पिकअप गणपुर तरफ से अवैध रुप से बछड़ो को भरकर बैचने के लिये महाराष्ट्र तरफ लेकर जाने वाला है। जो टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर कसरावद पुल के पास नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग करते एक पीकअप वाहन गणपुर तरफ से आते हुई दिखा जिसके चालक ने पुलिस की मौजूदगी को देखते हुये तत्काल चालक ने उक्त पीकप वाहन को रोड़ पर खडा कर भागा तथा अन्य एक व्यक्ति भी भागा जिनका पीछा पुलिस फोर्स व्दारा किया गया परन्तु झाड़ियो का फायदा उठाकर जंगल में भाग गये वाहन की तीरपाल हटाकर पंचो के समक्ष चैक करते उक्त पीकप वाहन क्रमांक रूक्क४६त्र२०३८ का होकर पीकअप में छोटे बडे कुल १० बछड़े को क्रुरता पूर्वक रस्सी से बांधकर भरे हुये पाये गया बाद उक्त वाहन को जप्त कर बछडो के मां नर्मदा अंजड नाका गौशाला पर लेकर गये जहाँ पर गौशाला के कर्मचारियो की मदद से एवं फोर्स व पंचो की मदद से पीकप वाहन ने भरे छोटे बडे कुल १० गाय के बछडो को रस्सी से छोड़कर एक एक कर बाहर निकाला बछडो के शरीर पर रगड एवं चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। जिन्हे गौशाला में छोड़ा गया कुल १० बछड़े एवं एक पीकप वाहन कुल कीमती २३७५०० रुपये के होना पाया गया। बाद उक्त पिकअप को थाना सुरक्षार्थ खड़ा कर अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध ४,६,९ गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम एवं ११घ पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिकअप चालक की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
