जुलवानिया / पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद व्दारा अवैध हथियारो के क्रय-विक्रय करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है l पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति व एस.डी.ओ.पी. राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुलवानिया श्री विकास कपिस के नेतृत्व में जुलवानिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर बस स्टैण्ड़ जुलवानिया पर अवैध हथियार बेचने के लिए खड़े दो व्यक्तियो को पकड़ कर जिनके नाम पुछते अपना नाम 1.बाला पिता भीमा आर्य उम्र 38 साल जाति बारेला निवासी दुगनी थाना वरला, जिला बडवानी, 2.सोनु उर्फ चेतराम पिता भायला जाधव उम्र 26 साल जाति बारेला निवासी दुधखेड़ा थाना वरला जिला बडवानी का होना बताया l

जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जिन किमती 15000/- रुपये, एक लोहे का तेज धारदार नुकिला छुरा किमती 300/- रुपये ,एक हिरो होंडा सीडी डीलक्स मो.सा. क्रमाकं MH12FS3607 किमती 30,000/- रुपये कुल जप्तशुदा मश्रुका- 45 हजार 300 रुपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया l
विशेष भूमिका– निरीक्षक विकास कपीश थाना प्रभारी जुलवानिया,उनि आर. आर. चौहान, सउनि विक्रमसिंह किराडे, आर 22 अरविन्द यादव, आर. 282 राजकुमार आर्य का सराहनीय योगदान रहा l
