बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियों पर प्रभावि  रूप अंकुश लगाने हेतु निर्देशीत किया गया है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 02-07-2023 को मुखबिर सुचना पर आरोपी अंतिम पिता बाबुलाल राठौर को घरेलु उपयोग में आने वाली गैस टंकीयों से कारों में गैस भरते पकडा व कब्जे से 11 नग भरी हुई घरेलु गैस टंकी व 01 नग गैस रिफलिंग मशीन जप्त की गई । आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 559/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड भी पूर्व में इसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता का पाया गया है वही बडवानी पुलिस को सुचना मिली की रानीपुरा हनुमान मंदिर के पास गली में रिकु उर्फ रितेश राठौड उसके बाडे में आहता बनाकर अवैध रूप से लोगों को शराब पीला रहा है  । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बडवानी पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर रानीपुरा के पिछे गली में रिंकु उर्फ रितेश पिता श्रीराम राठौड जाति तेली उम्र 42 वर्ष निवासी रानीपुरा बडवानी को अवैध रुप से अहाता बनाकर लोगों को शराब पीलाते हुए गिरफ्तार किया गया कब्जे से 6 पेटी देशी प्लेन मदीरा शराब कुल 54 लीटर किमती 21000/- रुपये की जप्त की गई ।

आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 560/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया गया है ।

विशेष भूमिका-

थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि रविन कन्नोज, उनि माया अलावा, सउनि नारायण पाटीदार प्रआर. 287 प्रशांत , आर 488 मौसम, आर 294 पवन, आर 254 दीपक, आर 608 जयराम का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *