बड़वानी (निप्र)सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा नवागत थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। वर्ष 2023 के पूर्व के प्रकरणों शत-प्रतिशत निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए समस्त थानों पर संपूर्ण तैयारियां करने हेतु, अवैध शराब, सट्टा-जुआ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने हेतु तथा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध हथियार, एनडीपीएस एवं गिरफ्तार/स्थाई/ फरारी वारंटो की प्रभावी करवाई व तामीली के लिए निर्देशित किया।
वर्षा ऋतु को देखते हुए जिले की अनेक पुल-पुलिया पर बारिश का पानी आने संभावित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस को अलर्ट रहने,जनता से प्रभावी संवाद स्थापित कर सायंकाल के दौरान प्रभावी पैदल गस्त नियमित रूप से करने और सीएम हेल्पलाइन, बाल आयोग, मानवाधिकार आयोग शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

कर्तव्य में लापरवाही बरतने, जनता को प्रताड़ित करने, भ्रष्टाचार संबंधी संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने वाले कर्मचारी/अधिकारियों केविरुद्ध सख्त रवैया अपनाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए गए। जहां श्री कमल सिंह चौहान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा द्वारा अनुभाग अंतर्गत अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए माह जुलाई में किए गए उक्त सरहनीय कार्य हेतु माह जुलाई 23 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी के सम्मान से पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा सम्मानित किया गया वही बड़वानी पुलिस द्वारा नवाचार की शुरुआत करते हुए जुलाई माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानो की रैंकिंग जारी की गई जिसमें थाना खेतिया पलसूद वरला द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया l
क्राइम मीटिंग में नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर, एसडीओपी राजपूर, श्री रोहित अलावा, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा, श्री महेश सुमैया जिले के समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी व ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा l
