बड़वानी / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी श्री आनंद कुमार तिवारी एवं समस्त न्यायाधीश बड़वानी से लगभग 90 किलोमीटर ग्राम चारदड़ पोस्ट धनोरा तहसील संध्या में स्थित कस्तुरबा कन्या आश्रम में पहुंचे। कस्तुरबा आश्रम के बालिकाए एवं ग्रामीणजनों के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

  जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आश्रम की बालिकाओं से मिलना व उन्हें उपहार स्वरूप स्कुल बेग, किट, वितरित करना व उनसे बात करना है।

 इस अवसर पर अध्यक्ष श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला बड़वानी के समस्त न्यायाधीशगण द्वारा अपनी स्वेच्छा से अपने वेतन से अशदान करके दूरस्थ कस्तुरबा कन्या आश्रम की 150 नन्ही बालिकाओं के लिए स्कुल बैग, पेन, पेंसिल, किट चाकलेट, फल, नमकीन मिठाई वितरित किये गये । जिसे पाकर आश्रम की नन्ही बालिकाओं के चेहरे पर खुशिया आई श्री तिवारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना न्यायालयीन प्रक्रिया में कैसे निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर है।

 आदिवासियों के अधिकार व संरक्षण योजना, महिलाओं के लिए निशुल्क योजना, विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ, निशुल्क अधिवक्ता योजना, शिक्षा का अधिकार, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी से अवगत कराया। आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा जी ने बताया कि उनके आश्रम में पहली बार न्यायाधीशगण पहुचे आश्रम 1954 से संचालित ट्रस्ट की शुरूवात सुश्री कांता त्यागी के द्वारा की गई। जिसकी शाखाये 23 प्रांतो में फैली है उनमें अनेको महिला एवं समाजसेवी कार्यरत है। बालिकाये यहाँ शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदो पर गौरान्वित है। आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा द्वारा आश्रम की मूल एवं आवश्यक सामग्री से अवगत कराया। श्री तिवारी द्वारा आश्रम की मूलभूत एवं आवश्यक सामग्री के अभाव को पूरा करने है आवश्यकतानुसार सहयोग का संकल्प अध्यक्ष श्री तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया।

 उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री रईश खान जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मन श्रीवास्तव, श्री केपी मरकाम, सचिव जिविसेप्रा श्री मानवेन्द्र पवार डॉ श्रीमती सारिका गिरी शर्मा मु न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नौजे, न्यायिक मजि श्री संजोग सिंह वाघेला, श्री पंकज सविता, नीरज कुमार सोनी, सुश्री नगीना मरावी, श्री अजय उइके, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बडवानी श्री पुरूषो मुकाती अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सेंधवा श्री अजीत सिंह खनुजा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजपुर श्री एस. चौहान, लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ श्री हेमेन्द्र कुमरावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री पी पाण्डेय, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी चाचरिया श्री कमलकिशोर चौहान एवं समस्त अधिवक्ता डिफेंस काउंसिल के सदस्यगण न्यायालयीन कर्मचारी, ग्राम के सरपंच/सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालय पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनिता चोयल के द्वारा किया तथा आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *