पाटी / विकासखंड पाटी में एक दिवस पूर्व ही संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में प्राचार्य ,जन शिक्षक ,एवं अधीक्षकों, की वृहद बैठक लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पवार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए थे की समस्त शालाओं का संचालन प्रातः 10:30 से 4:30 तक अनिवार्य रूप से होवे ।शिक्षकों की तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित हो ।मध्यान भोजन मीनू अनुसार पूर्ण गुणवत्ता युक्त दिया जावे। गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण ,तथा साइकिल वितरण का पूर्ण रिकार्ड संधारित हो। विद्यार्थीयो की शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जावे।

जन शिक्षकों को क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग कर शिक्षा गुणवत्ता हेतु विशेष प्रयास तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए ।विलंब से आने वाले तथा बिना आवेदन विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया ।
इसी क्रम में श्रीमती राजश्री पवार विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटी द्वारा आज विद्यालयों का आकस्मिक अवलोकन किया गया जिसमें उपरी फलिया सिंधी खोदरी तथा ऊपरी फल्या अतरसम्भा शाला बंद पाई गई ।विद्यार्थी उपस्थित थे किंतु शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंचे थे ।इसके अतिरिक्त विद्यालयों में 5 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए ।

विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम थी। शैक्षणिक स्तर अत्यंत ही कमजोर पाया गया । श्रीमती पवार द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय कदवालया में बच्चों की उपस्थिति काफी अच्छी थी कक्षा पहली और दूसरी के बच्चे अच्छे से पुस्तकों का वाचन कर रहे थे उस विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता देख अच्छा लगा है । अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है। साथ ही पुनः जन शिक्षकों को एवं सर्व शिक्षा अभियान के अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग कर शिक्षकों की समय से उपस्थिति विद्यार्थियों के समय से उपस्थिति तथा शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवें
छात्रावास आश्रम सर्वशिक्षा अभियान के छात्रावास तथा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के अधीक्षक की ली बैठक दिऐ निर्देश

विकासखंड के समस्त छात्रावास आश्रम सर्वशिक्षा अभियान के छात्रावास तथा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के अधीक्षक को भी बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अनिवार्य रूप से अपने केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करें ।
बालिका छात्रावासों में महिला चौकीदार ही रहे विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता ,मीनू अनुसार भोजन ,कक्षों की साफ-सफाई ,पर्याप्त लाइट, पंखे ,RO की व्यवस्था ,किचन गार्डन की व्यवस्था परिसर की साफ-सफाई ।प्रतिमाह छात्रावास के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा आश्रम के विद्यार्थियों का माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें साथ ही प्रत्येक बच्चे का एक स्वास्थ्य कार्ड बनाया जावे जिसमें उस बच्चे की हाइट हेल्थ ब्लड ग्रुप तथा हीमोग्लोबिन अनिवार्य रूप से अंकित हो ।
जब भी स्वास्थ्य परीक्षण हो उस कार्ड पर चिकित्सक द्वारा अंकित की गई दवाइयों का विवरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए सभी 17 प्रकार की पंजी संधारित रखना कैश बुक वाउचर खाद्यान्न पंजी, आवागमन पंजी अद्यतन रखना तथा विभागीय निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं वरिष्ठ कार्यालय के मार्गदर्शन में सुनिश्चित करना इस बाबत समझाया गया । साथ ही बताया गया कि रात्रि में केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर अधीक्षकों की उपस्थिति को मॉनिटर किया जावेगा। अतः अनिवार्य रूप से केंद्र पर रुकना सुनिश्चित करें
ये शिक्षक पाऐ गये अनुपस्थित
ऊपरी फलिया सिंदीखोदरी
1 महेंद्र पालसिंह डावर
2 पिंकी मुवेल
ऊपरी फलिया अतरसंभा
1 लालसिंह अलावे
2 ओमकार गोखले
प्रा वि पटेल फलिया अतरसंभा
1 विजय रोकड़े
प्रा वि कड़ाई पानी अतरसम्भा
नीलम उजले
