बड़वानी/बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को विकासखंड पाटी के सबसे दुर्गम क्षेत्र सिरसपानी के प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से भी चर्चा कर उनका शैक्षणिक स्तर जांचा एवं मौके पर उपस्थित शिक्षकों को और मेहनत करने के निर्देश दिए।सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि संस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों को संस्था का स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित करने के मद्देनजर अपने जूतों को उतारकर कक्षा के बाहर ही रखा। एवं विद्यार्थियों के पास जमीन पर बैठकर उन्हें स्नेह पूर्वक पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।
