भोपाल / विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों के नामों पर रविवार को भी सुबह से देर शाम तक मंथन चलता रहा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से दावेदारों की सूची ली और दावेदारी के आधार पर चर्चा की। चुनाव समिति के सदस्यों के साथ भी दोनों पदाधिकारियों ने एक-एक करके बात की और चुनाव की तैयारियों के बारे में फीडबैक लिया।सोमवार को सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को देर शाम तक दावेदारों का तांता लगा रहा। किसी ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को आवेदन दिया तो किसी ने जितेंद्र सिंह और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से मिलकर दावेदारी का आधार बताया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मीडिया विभागाध्यक्ष केके मिश्रा के कक्ष में करीब ढाई घंटे बैठे और विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से दावेदारी के आधार पर चर्चा की गई। जातिगत समीकरणों के साथ पिछले चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा, उसके कारण भी पूछे। सभी पदाधिकारियों से एक ही बात कही गई कि प्रत्याशी चयन का एक मात्र आधार जीत की संभावना रहेगी। इसमें तेरा-मेरा बिलकुल नहीं चलेगा। इसके बाद चुनाव समिति अरुण यादव, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, तरुण भनोत, जीतू पटवारी सहित अन्य सदस्यों ने एक-एक करके दोनों पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तीन चरणों में करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, 11 और 12 सितंबर को दिल्ली में बैठक
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा तीन चरणों में करेगी। जिन नामों पर सहमति बनेगी उन्हें शामिल करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची सितंबर में जारी कर दी जाएगी। इसके लिए 11 और 12 सितंबर को दिल्ली में बैठक होगी। प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर से सर्वे कराए जा चुके हैं। जिला और प्रदेश पदाधिकारियों से दावेदारों को लेकर रायशुमारी की जा रही है। प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और समिति के सदस्यों ने स्पष्ट कर दी है कि नए चेहरों को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा। जातिगत समीकरण और नारी सम्मान योजना को लेकर किए गए कार्य भी प्रत्याशी चयन का आधार होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार में आने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए नारी सम्मान योजना लागू करने का वचन दिया है। इसके 56 लाख से अधिक आवेदन भरवाए गए हैं।
तीन दिन चलने वाली बैठक में जिन नामों पर सहमति बनेगी, उन्हें पहली सूची में शामिल किया जाएगा। इसमें वे कुछ चेहरे वे भी हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले दिनों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है। दरअसल, कांग्रेस की कार्ययोजना ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के ऐसे नेताओं की घेराबंदी उन्हीं के क्षेत्र में करने की है, जो आसपास की सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं।
