बड़वानी /रोसर बाजार हाट में तहसीलदार पाटी राजेश कोचले द्वारा हाट में ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रेरित किया गया एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोसर में निरीक्षण भी किया गया।

            डॉ ऋषभ दांगी द्वारा बताया गया कि शिविर में 142 ग्रामीणों की स्क्रिनिग की गई। जिसमे हायपर टेंशन के12, शुगर के12, माउथ केंसर सस्पेक्टेड के 4, सर्वाइकल सस्पेक्टेड केंसर 4, ब्रेस्ट कैंसर सस्पेक्टेड 1 मरीजो की पहचान कर उनका उपचार कर दवाई दी गई। हेल्थ एवं वैलनेस एक्टिविटी के अंर्तगत बीआरसी पाटी प्रफुल्ल पुरोहित, जनशिक्षक राजेश रावत, शिक्षक राकेश मालवीय, विजय भोसले, ममता सोलंकी, कुँवरसिंह जाधव, राजाराम सस्तिया, प्रताप नरगावे, अतिथि शिक्षक शिवराम सुल्या, गुमान सस्ते, राजेश सस्ते, दुर्गेश डावर, मेंलसिंह सस्ते ने हाट बाजार शाला के बच्चो के साथ रैली निकाल के प्रेरित किया। महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण नोडल अधिकारी डॉ.लक्ष्मी माहौर द्वारा किया गया। रोसर शिविर में सुरेश पवार व रितेश यादव फार्मासिस्ट, एएनएम ललिता बड़ोले व प्रमिला सिसोदिया, रेखा जमरे आया बाई, नारस्या सस्ते, सुनील सस्ते,लालू डुडवे, मीरा बाई, रुकमा बाई, मिरली बाई रितेश आशा कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग देकर सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *