बड़गाँव खरगोन में अखिल निमाड़ लोक परिषद् का वार्षिक सम्मान समारोह निर्विघ्न संपन्न हुआ, और खास बात यह रही कि आयोजन के दौरान पूरे दिन वर्षा बिल्कुल बंद रही । ऐसे लग रहा था जैसे इंद्रदेव निमाड़ियों के निमाड़ और निमाड़ी के प्रति उत्साह को देखने में व्यस्त थे । आयोजन में पधारे समस्त सदस्यों और अतिथियों का परिषद् की ओर से सचिव राम परिंदा, संरक्षक जगदीश जोशीला, उपाध्यक्ष रजनी उपाध्याय ने स्वागत किया गया साथ ही बड़गांव के ग्रामीण जन आगंतुकों के स्वागत में तत्पर रहा ।
- अखिल निमाड़ लोक परिषद् के संरक्षक जगदीश जोशीला जी एवम पर्यावरण विद सरस्वती पेंढारकर इंदौर एवम महिला इकाई उपाध्यक्ष द्वारा 40 वर्षो से बड़वानी निमाड़ में संगीत,कला,शिक्षा ,एवम समाजसेवा के छेत्र में कार्य करने पर निमाड़ गौरव सम्मान श्री अनिल जोशी जी को *”विधा विशेष सम्मान” दिया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित राम शर्मा परिंदा, रघुवीर सोलंकी, आर. आर. प्रिंस, गुरमीत सिंह गांधी, सचिन शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र वर्मा, नितेश सैनी (नव उमंग) ने निमाड़ गौरव सम्मान मिलने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैl
