भाजपा ने अपने 39 उम्मीदवारों की घोषणा की पहली सूची बहुत पहले ही जारी कर दी थी। सूची जारी होने के बाद लगा कि अब कांग्रेस और भाजपा जल्द ही अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणाऐं करेगे। जिसके लिए प्रत्याशी चयन के मंथन को लेकर बैठकों का दौर भी चला। लेकिन लगता है कि दोनो ही प्रमुख दलों ने अधिकृत उम्मीदवारो की घोषणा फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दी है। बताया जाता है कि उसके पिछे भाजपा के 39 घोषित प्रत्याशियों में से कई जगह प्रत्याशी बदलने को लेकर जो विरोध के स्वर उठे उससे राजनेतिक दल सहम से गये। कहा जा रहा है कि अब आचार सहिता लागू होने के साथ ही अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणाऐं संभव है। वैसे भी भाजपा का पूरा ध्यान प्रदेश में निकाली जाने वाली जन आर्शिवाद यात्राओं पर था जिसका अंतिम पढाव लगभग पूरा हो चुका है जिसका औपचारिक समापन 25 सितम्बर को भोपाल में होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्दारा किया जाऐगा वही वर्तमान में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का दौर प्रदेश में जारी है। यात्रा समाप्ती के पश्चात ही हो सकता है पार्टी अधिकृत प्रत्याशी घोषित करें। नवम्बर 2023 में मतदान होना है 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन होना है। ऐसे में संभव है कि 15 अक्टूबर के पहले विधान सभा चूनाव को लेकर तिथियों की घोषणा हो जायें।
