बड़वानी /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 6 से 8 अक्टूबर तक दिये गये प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 15 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

     जिला निर्वाचन कार्यालय प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की चारो विधानसभाओं में 6 से 8 अक्टूबर तक पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण में विधानसभा सेंधवा के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री अंतरसिंह परिहार, श्री रगदीश सोलंकी, श्री प्रदीप खोड़े को, विधानसभा बड़वानी के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पंचायत समन्वयक श्री मुकेश पण्डित, श्री मुकेश कुमार वर्मा, सहायक विस्तार अधिकारी श्री सीताराम जमरे, सहायक मानचित्रकार श्री संजयसिंह सोलंकी, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री चंदरसिंह वास्कले, सहायक अध्यापक श्री रमेशचन्द्र सोलंकी, श्री सीताराम अवास्या, प्राथमिक शिक्षक श्री दीपक मण्डलोई को, विधानसभा राजपुर के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री भीमसिंह जमरा को, विधानसभा पानसेमल के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री संतोष कचनारे, श्री काना चौहान, श्री सुनिल डावर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त शासकीय कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर लगी आदर्श आचरण संहिता का कढ़ाई से पालन करे तथा निर्वाचन के मद्देनजर उन्हे जो भी दायित्व सौंपा गया है, उसे भली-भांति निर्वहन करे। जब भी प्रशिक्षण की सूचना मिले निश्चित समय एवं स्थान पर उपस्थित होवे। निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही शासकीय कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।

दो अधिकारियों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के पास संलग्न कर्मचारियों की जानकारी नही देने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

     जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्यसभा सांसद कार्यालय में शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के कम्प्यूटर आपरेटर श्री अभिषेक श्रीवास के संबंध में जानकारी नही देने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य श्रीमती वंदना भारती को तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के वाहन चालक श्री राजेश अलावे के संबंध में जानकारी नही देने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे को कारण बाताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

     सूचना पत्र में उल्लेखित किया गया है कि उक्त अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गई है। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) के उपनियम (एक)(दो) व (तीन) नियम 3(2) के विपरित है। उक्त संबंध में तर्कसंगत प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के आगामी 3 दिवस में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। प्रतिउत्त्र प्रस्तुत नही करने एवं समाधानकारक न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *