बड़वानी/शहर में भी शुक्रवार को निरोगी काया मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। कारंजा चैराहा से प्रातः प्रारंभ हुई यह दौड़ महिला अस्पताल परिसर पहुंचकर समाप्त हुई । कारंजा चैराहा से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम बड़वानी अभय सिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर घनश्याम धनगर ने रवाना किया। रेस को रवाना करने के पूर्व युवाओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने, जिले में चल रहे हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया ।
