बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को विधानसभा चुनाव को मध्देनज़र रखते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली टी. आई. बलदेवसिंग मुजाल्दा ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एस.डी.ओ.पी श्री दिनेश सिंह चौहान बड़वानी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई, टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध शराब की पतारसी करते टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम कसरावद में अवैध कच्ची महुआ शराब भट्टी में बनाने हेतू महुआ लाहन काफी मात्रा में ड्रम में इकट्ठा कर रखा है।

सूचना पर कोतवाली बड़वानी पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम कल्याण पुरा पहुंची वहां पर 04 ड्रम में महुआ लाहन भरा पाया गया जिसे करीब 500 लीटर महुआ लहान कीमती 50 हज़ार रुपए का भरा हुआ मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया
विशेष भूमिकाः-
थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरी. बल्देवसिंह, उनि रमेश सोलंकी, ,asi सुरेश पाटीदार,asi कालुसिंह प्रआर.128 भारत कनेश , प्रआर.170अजय , आर.पवन मंडलोई
