बड़वानी(रेवा की पुकार) आज कांग्रेस की सूची जारी होते ही राजनेतिक सर-गर्मिया तेज हो गई है। हर जगह पर चुनावी चर्चाऐ चलने लगी है। इस बार बड़वानी विधान सभा क्षैत्र में जोरदार चुनावी माहौल देखने को मिल सकता है। क्योंकि वर्तमान समय सोशल नेट वर्किग का है और लगभग सभी के पास मोबाईल है। इस बार का चुनाव इसलिए भी कुछ खास है कि बड़वानी विधान सभा सीट पर फिर से वर्ष 2008 की जोड़ी आमने-सामने होगी। वर्ष 2008 के चुनाव में भाजपा ने श्री प्रेमसिंह पटेल को चोथी बार अपना प्रत्याशी बनाया था तो कांग्रेस ने श्री राजन मण्डलोई को मैदान में उतारा था। चुनाव में जीत श्री पटेल की 14327 मतो से हुई। कांग्रेस को इसलिए नुकसान उठाना पड़ा था क्योंकि पार्टी से बागी होकर र्निदलीय प्रत्याशी के रुप में अन्य उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा जिनको 15880 वोट मिले थे। इस बार फिर 2008 की जोड़ी मैदान में होगी। चर्चा है कि इस बार के चुनाव में भी टक्कर जोरदार होगी। खैर अभी तो 21 तारीख से नामांकन फार्म भरने का सिलसिला शुरु होगा। अभी तो अन्य दलो के प्रत्याशी घोषित होना बाकि है। इस बार के चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी होंगे मैदान में 2 नवम्बर को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट रुप से सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *