बड़वानी/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी श्री सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 2, 5, 7 व 22 में कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने जन-सम्पर्क किया। वही कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजन मंडलोई का आज रविवार को ग्राम अम्बापानी,डोगरिया खोदरा,आजन्यापानी, आमल्यापानी, सेमल्या खोदरा, कालाखेत जुनाझिरा पाॅचपुला उ. जुनाझिरा बाजारपटृटी, पाॅचपुला नागला फल्या,जाड़ाखाउ, भण्डारदा, घमाड़ी, गोठान्या,साकट्यापानी,धाबावावडी व खमसजवानी का सघन जन-सम्पर्क जारी है।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने शुक्रवार दिनांक 3.11.2023 को ही आदरणीय बहनो के नाम अपने हस्ताक्षर से एक पत्र जारी करते हुए वचन दिया कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले में ‘‘नारी सम्मान योजना’’रुपये 1500 प्रतिमाह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करुॅगा।

