बड़वानी(रेवा की पुकार) बड़वानी विधान सभा सीट से भाजपा के श्री प्रेमसिंह पटेल पर फिर से सातवीं बार चुनाव मैदान में है। ज्ञात हो कि श्री पटेल बड़वानी विधान सभा सीट से 6 बार चुनाव लड़ चुके है जिसमे 5 बार जीते 1 बार हारे है। ‘‘रेवा की पुकार’’ पूर्व में ही स्पष्ट कर चुका था कि भाजपा के पास श्री प्रेमसिंह पटेल के अलावा दूसरा कोई मजबूत विकल्प है ही नही। ज्ञात हो कि 1993,1998, 2003 एवं 2008 में लगातार भाजपा के श्री प्रेमसिंह पटेल ने जीत दर्ज की, 2013 में कांग्रेस के श्री रमेश पटेल 10527 वोट से जीते। 2018 के चुनाव में भाजपा के श्री प्रेमसिंह पटेल शानदार 38787 मतो से फिर चुनाव जीते। इस समय विधान सभा क्षेत्र मे जनचर्चा हे कि ‘‘ जादूगर जादू कर जाऐगा.. किसी को समझ नही आऐगा’’ । संभव है कि फूल छाप कांग्रेसी अपनी ही पार्टी को चुना लगाने में सार्थक सिद्ध हो जाऐ ? जिनकी चर्चाऐ सुनने को मिल रही है ? खैर अभी तो मतदान के लगभग 10 दिन शेष है। देखते है आगे होता है क्या-क्या ? पिछले 6 चुनावों पर एक नजर…
सन् जीते हारे वोट का अंतर
1993 ‘‘प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) ‘‘ उमरावसिंह फाटला(कांग्रेस) 4072
1998 ‘‘ प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) ‘‘ सायसिंग पटेल(कांग्रेस) 1463
2003 ‘‘ प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) ‘‘ तेरसिंह पटेल(कांग्रेस) 17844
2008 ‘‘ प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) ‘‘ राजन मंडलोई(कांग्रेस) 14327
2013 ‘‘ रमेश पटेल(कांग्रेस) ‘‘ प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) 10527
2018 ‘‘ प्रेमसिंह पटेल(भाजपा) ‘‘ रमेश पटेल(कांग्रेस) 38787
इस प्रकार श्री पटेल ने 1993 से 2008 तक लगातार चार बार और फिर 2018 के चुनाव में पाॅचवी बार जीत दर्ज की है।
